(कोरबा) अर्धनग्न जली महिला का शव मिलने से सनसनी

  • 08-Jul-25 11:46 AM

कोरबा, 08 जुलाई (आरएनएस)। कोरबा में एक महिला का अर्धनग्न और बुरी तरह जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह वीभत्स घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के सोमवारी बाजार के पीछे एक कॉलोनी में सामने आई है। जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर जली हुई लाश पर पड़ी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बांकी मोंगरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है और आशंका जता रही है कि महिला की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जलाया गया है. फिलहाल, पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment