(कोरबा) आईटीआई पाली में प्रवेश के लिए पंजीयन 21 तक
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 19 सितंबर (आरएनएस )। शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था पाली में प्रवेष सत्र 2025-26, 2025-27 हेतु संचालित एनव्हीटी व्यवसाय- कोपा, फिटर, मोटर मेकेनिक और वेल्डर में प्रवेष उपरांत शेष बचे हुए सीटों के लिए 21 सितंबर तक आवेदन हेतु रजिस्ट्रेषन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक संचालनालय रोजगार एवं प्रषिक्षण द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट सीजीआईटीआई डाट एडमिषन्स डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर आनलाइन फार्म भर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...