(कुशीनगर) प्रेमी युगल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला आया सामने
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कोरबा, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। बुंदेली गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले का पता चलने पर नजदीकी लोग सख्ते में आ गए, जिन्होंने पीडितों को अस्पताल पहुंचाया। जहर के असर से कुछ घंटे बाद बेटे की मौत हो गई। जबकि नाजुक स्थिति में मां और बेटी को कोरबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे क्या कारण रहा, यह जानकारी नहीं मिल सकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बांकीमोंगरा पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले बुंदेली गांव में यह घटना सोमवार की शाम हुई। इसका खुलासा दूसरे दिन हो सका, जब उपचार के लिए सक्रिय लोगों ने इस बारे में जानकारी यहां-वहां साझा की। खबर के अनुसार बुंदेली में कश्यप अपनी पत्नी संगीता, पुत्र शिवम व पुत्री शिवानी के साथ निवासरत है। इसी गांव में माता-पिता अलग रहते हैं। बताया गया कि पिछली शाम पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान संगीता ने दो बच्चों सहित जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रसायनिक प्रभाव से तीनों की स्थिति बिगड़ गई। स्थानीय लोगों को इस बारे में कुछ देर बाद पता चला जिस पर उन्होंने पीडितों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां उपचार देने के साथ जहर के प्रभाव को कम करने की कोशिश की गई। इस दौरान 4 वर्षीय शिवम की मौत हो गई। जबकि 7 वर्षीय शिवानी और मां संगीता कश्यप की स्थिति चिंताजनक बनी होने पर आज उन्हें कोरबा के चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। एक परिवार के तीन सदस्यों की हालत जहर के असर से बिगडने और एक की मौत होने को लेकर माना जा रहा है कि किसी खास वजह से महिला ने जिंदगी खत्म करने की मंशा से यह कदम उठाया होगा। कटघोरा पुलिस ने बच्चे की मौत पर मर्ग कायम किया है।
0
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies