
(कोरबा) आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी जी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
- 22-Oct-25 06:42 AM
- 0
- 0
कोरबा 22 अक्टूबर (आरएनएस)। कार्तिक कृष्ण त्रयोद्शी सोमवार गत 18 अक्टूबर 2025 को आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, श्री शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में, डॉ.उदय शर्मा जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा की अध्यक्षता में, श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री रणधीर पांडे कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री अशोक तिवारी नगर सर संघ चालक आरएसएस कोरबा, पंडित शिवराज शर्मा जी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजनोंपदेशक के विशिष्ट आतिथ्य में एवं श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम अतिथिगणों, आगंतुक चिकित्सकों तथा धनवन्तरी जयंती समारोह में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा भारत माता एवं भगवान श्री धनवन्तरी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री धनवन्तरी जी का सामूहिक षोडशोपचार पूजन करके आरती की गई। भगवान श्री धनवन्तरी जी का षोडशोपचार पूजन श्री शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा एवं यज्ञाचार्य पंडित सत्यम शर्मा द्वारा कराया गया। भगवान श्री धन्वन्तरी जी के पूजन एवं आरती के पश्चात कुमारी राज नंदनी सोनी द्वारा सुमधुर स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। स्वागत गीत के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत श्री शिव औषधालय की संस्थापिका श्रीमती उर्मिला शर्मा, संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ.युगेश नारायण शर्मा एवं डॉ.जितेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर एवं औषधीय पौधे भेंटकर किया। उसके पश्चात कोरबा के मोहम्मद रफी के नाम से प्रसिद्द श्री रमेश शर्मा जी ने ष्जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा गीत की शानदार प्रस्तुति से सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। उनके पश्चात कोरबा जिले के एक शाम शहिदों के नाम के सुप्रसिद्ध गायक संदीप शर्मा जी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैष् गीत के द्वारा पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया। उनके पश्चात छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा जी ने भगवान श्रीराम जी के स्वरचित भजन की अद्भुत प्रस्तुति के माध्यम से श्रीराम धाम अयोध्या की मानसिक यात्रा कराकर धनवन्तरी जयंती समारोह में पधारे सभी अथिथियों चिकित्सकों एवं गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया और सभी को झूमने पर विवश कर दिया। उसके पश्चात उदबोधन के क्रम में समारोह के अध्यक्ष जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद की चिकित्सा करना उसका प्रचार प्रसार करना पुण्य का कार्य है क्योंकि आयुर्वेद सर्वश्रेष्ठ निरापद एवं दैवीय चिकित्सा पद्धति है। डॉ.नागेंद्र शर्मा एवं शिव औषधालय परिवार कोरबा जिले ही नही अपितु छत्तीसगढ़ में भी निस्वार्थ भाव से आयुर्वेद का, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विभिन्न माध्यमो एवं आयोजनों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है और आयुर्वेद को विश्व पटल पर प्रथम चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने में अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। जिसके लिए डॉ.नागेंद्र शर्मा एवं शिव औषधालय परिवार धन्यवाद एवं साधूवाद के पात्र हैं। धनवन्तरी जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री रणधीर पांडे ने पंचतत्व आकाश, वायु, अग्नि, जल पृथ्वी के विषय मे बताते हुये कहा की जब तक यह पंचतत्व शुद्ध नहीं होगा स्वस्थ शरीर की कल्पना साकार नहीं हो सकती। अत: हम सभी को इसके शुद्धिकरण की दिशा मे कार्य करने की आवश्यकता है। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सभी को धनवन्तरी जी की जयंती की बधाई देते हुये कहा की वास्तव मे सच्चा धन तो निरोगी शरीर ही है। जिसे प्राप्त करने के लिये हम सभी आज आरोग्य के देवता भगवान धनवन्तरी जी का पूजन अर्चन किये हैं। मैं धन्यवाद देती हूं कार्यक्रम के संयोजक डॉ.नागेंद्र शर्मा का जिन्होंने मुझे मुख्य यजमान बनाकर न केवल मेरे अपितु पूरे कोरबा के लिये सुस्वास्थ्य की प्रार्थना का सुअवसर प्रदान किया। उद्बोधन के पश्चात् धनवन्तरी जयंती समारोह में भगवान धनवन्तरी जी का पूर्ण विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन कराने, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, श्याम भजन एवं राम भजन की विशेष प्रस्तुति देने पर पर क्रमश: यज्ञाचार्य पंडित सत्यम शर्मा, कुमारी राज नंदनी सोनी, श्री रमेश शर्मा, श्री संदीप शर्मा, सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह के अंत में धनवन्तरी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, अध्यक्ष डॉ.उदय शर्मा जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा ,विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री रणधीर पांडे कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री अशोक तिवारी जी नगर सर संघ चालक आरएसएस कोरबा, एवं पंडित शिवराज शर्मा प्रसिद्ध भजनोंपदेशक को श्री शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ.युगेश नारायण शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही सभी आगंतुक अतिथियों तथा चिकित्सकों को भी श्री शिव औषाधलय के चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ.युगेश नारायण शर्मा एवं डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अपने भावपूर्ण, सहज, सरल एवं उर्जामयी वाणी से नेत्र नंदन साहू द्वारा किया गया। धनवन्तरी जयंती समारोह के संयोजक श्री शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र श्री शिव औषाधलय के संचालक चिकित्सक, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने धनवन्तरी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, अध्यक्ष डॉ.उदय शर्मा जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा, विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री रणधीर पांडे कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति, श्री अशोक तिवारी नगर सर संघ चालक आरएसएस कोरबा एवं पंडित शिवराज शर्मा प्रसिद्ध भजनोंपदेशक तथा जयंती समारोह में पधारे सभी आगन्तुक चिकित्सकों, गणमान्य नागरिकों जमना फार्मा, हिमालया फार्मा, धनवन्तरी फार्मा, एमिल फार्मा, झंडू फार्मा,आयुर्वेद सेवा सदन, शर्मायु, नेचर सॉल हेल्थ, केयर प्राइवेट लिमिटेड तथा जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस पुनीत और पूण्य कार्य में सहयोग प्रदान किया उन सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। समारोह को सफल बनाने में कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर, आयुष्मा जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.प्रदीप देवांगन, डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.संगीता शर्मा, डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.ललित साहू, डॉ. स्वर्ण सिंह चंद्रा, डॉ.पवन मिश्रा, डॉ.राजकुमार यादव, डॉ.राम गोपाल साहू, डॉ.नीता साहू, श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्रीमती ऊर्मिला शर्मा, वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्विनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, तोरेंद्र सिंह, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, पंचकर्म टैकनीशियन राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सिमरन जायसवाल एवं श्रीमती उपासना सिंह राजपूत ने विशेषरूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...