(कोरबा) आवासीय विशेष छात्रावास में प्रवेश के लिए चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों की सूची जारी

  • 02-Oct-24 12:00 AM

कोरबा 02 अक्टूबर (आरएनएस)। 50 सीटर आवासीय विशेष छात्रावास डिंगापुर कोरबा में दिव्यांग बच्चों के आवासीय व्यवस्था, थेरेपी हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात दिव्यांग बच्चों की सूची जारी की गई है, जिसे जिले की वेबसाइट ूूू.ावतइं.हवअ.पद एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment