(कोरबा) आश्रम/छात्रावास एवं षालाओं में गैस कनेक्षन व रिफलिंग कार्य के निरीक्षण हेतु समिति गठित

  • 22-Oct-24 12:00 AM

कोरबा , 22 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देषन मेंजिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा अंतर्गत जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक षालाओं एवं आश्रम/छात्रावास में घरेलू गैस कनेक्षन एवं रिफलिंग कार्य के सुचारू क्रियान्वयन, निरीक्षण तथा अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार सदस्य के रूप में संबंधित विकासखण्डों के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य निरीक्षक एवं मण्डल संयोजक आदिवासी विकास विभाग सम्मिलित होंगे। घरेलू गैस कनेक्षन एवं रिफलिंग हेतु संबंधित विभाग जिला षिक्षा अधिकारी कोरबा, जिला मिषन समन्वयक समग्र षिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment