
(कोरबा) इंटक बालको द्वारा रामलीला एवं दशहरा उत्सव का आयोजन
- 23-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 23 सितंबर (आरएनएस )। कोरबा जिले में वेदांता समूह की संचालित कंपनी बालको में भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक, बालको) द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक रामलीला एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितंबर को उत्सव का शुभारंभ सीईओ मेटल, बालको आर.के. सिंह के करकमलों से हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासन, सीसी एवं सीएसआर प्रमुख धनंजय मिश्रा, मानव संसाधन उपप्रमुख सुधीर कुमार और आईआर प्रमुख विजय चंद्रा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत आरती के उपरांत हुई। इस अवसर पर इंटक महासचिव जयप्रकाश ने अतिथियों का शाल व पौधा भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की और इंटक संगठन की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील करी। आज के मंचन में नारद मोह, रावण अत्याचार और मां पृथ्वी की पुकार का प्रभावी मंचन किया गया। बालको नगर व आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्सव का आनंद लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...