
(कोरबा) इलाज कराने की बात पर पति ने पत्नी को बेरहमीपूर्वक से की पिटाई
- 17-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० पति व जेठानी पर अपराध दर्ज कोरबा 17 सितंबर (आरएनएस)। बीमार होने पर जब पत्नी ने पति से इलाज कराने की बात कही तो इलाज कराना दूर, उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट को अंजाम दिया गया।पीडि़ता का पति गजपाल दास महंत ग्राम कल्?गामार, थाना करतला का निवासी है। वर्ष 2021 में गजपाल दास महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। घटना दिनांक 13 सितम्बर को पीडि़ता ने अपनी तबीयत खराब होने से अपने पति को बोली कि मेरा तबियत खराब है, ईलाज कराने ले चलो। उसी समय सुबह करीब 10 से 11 बजे के मध्?य पति गजपाल ने बोला कि तुम बार- बार ईलाज के लिये अस्?पताल ले जाने के लिये बोलती हो, हमारा शादी हुए पांच साल हो गया है, अभी तक बच्?चा नहीं दे पा रहीं हो, आज तुझे जान से मारकर खत्?म कर दूंगा बोलकर गाली- गलौच कर हाथ-मुक्?का तथा लात से मारपीट किया। उसी समय पीडि़ता की जेठानी सरोज बाई महंत आ गई और बोली कि इसे घर से निकालो दूसरा शादी कर लाएंगे, बोलकर हाथ- मुक्?का, लात एवं चप्?पल से मारपीट किये।मारपीट से चोटिल पीडि़ता जान बचाकर वहां से भागी और किसी तरह राह चलते व्?यक्ति से मोबाईल मांग कर अपने भाई भागवत को फोन कर बतायी। भाई भागवत,यगेन्?द्र तथा पिता भरतदास महंत पीडि़ता को लेने के लिये आये और मायके ग्राम रतनमहका खरसियां लेकर गये। मायके से लौटी पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी गजपाल दास महंत, सरोज बाई महंत के विरुद्ध धारा 296, 3(5), 351(3), 115(2)-ठछै के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...