
(कोरबा) ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रकिया से रेत खदान आबंटन के लिए एम. एस. टी. सी. पोर्टल के प्रशिक्षण का आयोजन
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के अनुसार खनिज साधन विभाग अंतर्गत गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत् एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। ई-नीलामी से सबंधित समस् प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अर्हताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना है।उपरोक्तानुसार गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु इच्छुक बोलीकर्ताओं का प्रशिक्षण (बिलासपुर संभाग के लिये) दिनांक 13.10.2025 (सोमवार) समय अपरान्ह 02.00 बजे से जल संसाधन विभाग बिलासपुर के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया है। तद्नुसार कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...