
(कोरबा) एचटीपीएस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आज एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा कल
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 24 सितंबर (आरएनएस )। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के विभागीय चिकित्सालय में सेवा पखवाड़ा के तहत 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। इसके दूसरे दिन 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शासकीय कार्यक्रम के अनुसार यहां सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है। गुरूवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मस्तिष्क एवं नस रोग विशेषज्ञ (न्यूरो सर्जन)डॉ. प्रदीप त्रिपाठी (एमबीबीएस., एमएस. एमसीएच. न्यूरो) एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ (आर्थोपेडिक सर्जन) डॉ. श्रीयस गूगुसकर (एमबीबीएस. डीएनबी. ऑर्थोपेडिक्स) चिकित्सा परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुख्य अभियंता श्री पीके श्रीवास्तव शिविर का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।विभागीय चिकित्सालय के अनुसार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हड्डियों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याओं की जांच व परामर्श, गर्दन, कमर, रीढ़ की हड्डी, नस दर्द, सायटिका व झुनझुनी की जांच, सिरदर्द (माइग्रेन), चक्कर आना, नींद की समस्या का परामर्श, एक्सीडेंट व चोट से संबंधित समस्याओं की जांच, बच्चों के जन्मजात हड्डी रोग, नस संबंधी रोगों का परामर्श के साथ ही अन्य आर्थोपेडिक व न्यूरो रोगों का नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...