
(कोरबा) एचटीपीएस में एक हजार कर्मचारियों को दिया गया विद्युत, अग्नि एवं रसायन संरक्षा प्रशिक्षण
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में कर्मचारियों एवं श्रमिकों को बाह्य संस्थान द्वारा संरक्षा प्रशिक्षण (ैंमिजल ज्तंपदपदह ठल म्गजमतदंस प्देजपजनजपवद) दिया गया। 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित इस संरक्षा प्रशिक्षण में विद्युत संरक्षा, अग्नि संरक्षा एवं रसायन संरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस संरक्षा प्रशिक्षण का लाभ एक हजार कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने उठाया। संरक्षा प्रशिक्षण के पहले दिन गुरूवार को मुख्य अभियंता श्री पीके श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों एवं श्रमिकों में संरक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं संरक्षा उपकरणों का सही इस्तेमाल करने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हंै। इससे पहले मुख्य अभियंता ने मेसर्स सेफ्टीट्यूड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के संरक्षा विशेषज्ञ शिवप्रसाद श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वैन भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि बिजली संयंत्रों में कड़े संरक्षा प्रोटोकॉल एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। उचित प्रोटोकॉल और संरक्षा प्रशिक्षण देने से कारखानों में दुर्घटनाओं का जोखिम कम होता है। इस प्रशिक्षण में अधीक्षण अभियंता (सुरक्षा एवं वैधानिक अनुपालन) राजेश बंजारा, मुख्य संरक्षा अधिकारी पीयूष सोमानी, संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा एवं परमानंद जांगड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ००००(कोरबा) अदाणी फ ाउंडेशन कोरबा जिले में 3000 बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल के बच्चों की नेत्र जाँच कर बांटेगी मुफ्त चश्मेÓ
Related Articles
Comments
- No Comments...