(कोरबा) एनएसयूआई ने हरदीबाजार महाविद्यालय के छात्रों का किया स्वागत सम्मान

  • 08-Oct-25 12:00 AM

कोरबा-हरदीबाजार 08 अक्टूबर (आरएनएस)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के नए प्रवेशी छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी महाविद्यालय में सभी संकाय में नवीन प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है ।छात्रों को किसी प्रकार के समस्या हो तो हर वक्त उनके साथ खड़े रहने की बात कहीं। जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ेगी या पढ़ाई संबंधित कुछ दिक्कत हो तो हमेशा छात्रों के हितों उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा साथ खड़े रहने, अधिकारों की लड़ाई में भी बराबर साथ देने हमेशा तत्पर रहने की बात कहीं। महाविद्यालय की छात्रा जो एनसीसी में नेशनल प्रेड कर आए साक्षी राठौर और वालीबॉल नेशनल खेले साहिल राठौर को स्मृति चिन्ह व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।मनमोहन राठौर ने बताया कि खेल में हार जीत लगा रहता है बार बार हारने वाले एक दिन अपनी कमी को सुधार कर जीत हासिल कर पाता है। लिखते समय अनुशासन में रहना और कोशिश कोशिश करते रहना चाहिए इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने भूपेंद्र चैबे, विक्रम तिवारी,सागर केवट,रोहन राठौर,रमेश पटेल,रवि पटेल, गौरव अहीर, तारकेश्वर, अवतार चैहान,साफी,वंदना राठौर,पूजा राठौर, खुशबू, आवंकित गुप्ता मुख्य रूप से सहयोगी रहे और भरी बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम में लग भाग 800 दृ 900 छात्रध् छात्राएं उपस्थित रहे।००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment