(कोरबा) एनीकट में मिला लापता युवक का शव

  • 05-Oct-25 11:28 AM

कोरबा, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। राताखार एनीकट डैम में शनिवार को पिकनिक के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान लापता पवन सिंह का शव आज नदी में मिला। पुलिस ने पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस थाना के मानिकपुर चैकी के अमरैय्यापारा निवासी पवन सिंह अपने भाई श्याम सिंह और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ डैम के किनारे पिकनिक मना रहा था। नहाने के दौरान श्याम सिंह अचानक गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा। यह देखते ही पवन बिना सोचे-समझे पानी में कूद पड़ा। दोस्तों की मदद से श्याम को तो बचा लिया गया, लेकिन पवन बह गया। डैम का जलस्तर ऊंचा होने और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम और स्थानीय प्रशासन ने तलाश अभियान जारी रखा। गोताखोरों ने डैम के आसपास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की, लेकिन पवन नहीं मिला। तलाश की कड़ी में आज सुबह सर्वमंगला मंदिर के सामने छठ घाट पर कुछ लोगों ने एक बहते हुए शव को देखा उसे किनारे लगाने की कोशिश की गई लेकिन बहाव में आगे निकल गया। यहां डोंगा चला रहे कुछ लोगों ने हिम्मत कर किसी तरह से शव को किनारे लगाया और सूचना पुलिस को दी गई। उसकी पहचान पवन के रूप में हुई है।
जानकारी होते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पवन के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया, पवन सबसे छोटा और लाडला बेटा था। वह मजदूरी करके परिवार की आर्थिक मदद करता था। पुलिस ने पवन का शव मिलने पर गुम इंसान की सूचना को मर्ग में बदला है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी-नाले व एनीकट का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए इसके आसपास जाने से बचे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment