(कोरबा) एसईसीएल के विभागीय आवास का छज्जा गिरने से बालक हुआ घायल
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल के विभाग आवासों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। आए दिन छत का प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना में विभागीय आवास का छज्जा गिरने से एक बालक घायल हो गया है। बताया जा रहा हैं की खतरे के बीच कर्मचारी और उनके परिजन रहने को मजबूर हैं, एसईसीएल दीपका-गेवरा कालोनी के आवासों की स्थिति काफी खस्ताहाल होते जा रही हैं। आवास क्रमांक बी/1-85 की छत का छज्जा गिर गया। इससे घर में मौजूद लोगों को चोट लगी। सुबह के वक्त जब विभागीय आवास का छज्जा गिरा सभी लोग घर में थे, सोफे पर बैठे नमो मिश्रा नामक 12 साल का बालक को अचानक छत का प्लास्टर गिरने से हाथों में चोट लगी। उसका इलाज जारी हैं।बताया जा रहा हैं की कालोनी के अधिकांश आवासों की स्थिति जर्जर हो चुकी हैं। कर्मचारियों द्वारा मरम्मत की मांग की जा रही है, कई बार लिखित शिकायत भी की गई पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे आवासों में निवासरत लोगों को जान-जोखिम में डाल कर निवास करना पड़ रहा है। कई आवास के छत का प्लास्टर गिरने से घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...