(कोरबा) एसईसीएल गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा: ट्रेन से टकराने पर लोडर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत, जांच के आदेश

  • 27-Oct-25 12:00 AM

कोरबा 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की एसईसीएल गेवरा परियोजना में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी एमध्एस एसीबी का एक लोडर ऑपरेटर मालगाड़ी में कोयला लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के मूवमेंट में आने से लोडर ट्रेन से टकरा गया, जिससे ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब कोयला भरने का कार्य जारी था। बताया जा रहा है कि लोडर ऑपरेटर वाहन को पीछे करते समय अनजाने में रेलवे ट्रैक के बहुत करीब पहुंच गया, तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी और लोडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया।सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन, सुरक्षा दल और पुलिस मौके पर पहुंचे। ऑपरेटर को निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेल साइडिंग क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और स्पष्ट संकेत व्यवस्था की मांग की है। वहीं प्रबंधन ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की बात कही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment