(कोरबा) एसपी ने थाना व चौकी का किया मुआयना, सुनी फरियाद
- 20-Dec-23 10:54 AM
- 0
- 0
कोरबा, 20 दिसंबर (आरएनएस)। एसपी जितेंद्र शुक्ला विधानसभा चुनाव संपन्न के बाद जिले के समस्त थानों के कामकाज का अवलोकन करने के लिए लगातार थाना एवं चौकी में पहुंचकर मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह वे सिटी कोतवाली पहुंचकर थाने के रिकार्डों का अवलोकन करने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
जानकारी के अनुसार एसपी श्री शुक्ला का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कोतवाली थाने का आज पहला मुआयना कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह वे कोतवाली थाना पहुंचे। यहां उनका स्वागत कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह ने किया। जिसके बाद वे कोतवाली के कामकाज का बकायदा अवलोकन किये। इसी दौरान उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की भी फरियाद सुनी। उसके निपटारे के लिए कुछ मामलों को उन्होंने तत्काल मौके पर ही समाधान किया तथा कुछ मामलों में टीआई अभिनवकांत सिंह को आवश्यक पहल कर उसका समाधान किये जाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी कोतवाली क्षेत्र के काफी फरियादी भी पहुंचे थे। कोतवाली थाने का मुआयना करने के बाद वे वापस अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...