(कोरबा) ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

  • 23-Dec-24 05:57 AM


कोरबा, 23 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर जिलेभर में ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ वीकेंड पर जोरदार अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई, क्योंकि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव अक्सर दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण होते हैं।
दिनांक 21 और 22 दिसंबर को जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अभियान के दौरान ओवर स्पीडिंग के 68 मामलों और शराब पीकर वाहन चलाने के 70 मामलों में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 229 अन्य वाहन चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में कुल 347 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment