
(कोरबा) कटघोरा को जिला बनाए जाने की मांग फिर तेज, अधिवक्ताओं और संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
- 17-Oct-25 05:57 AM
- 0
- 0
कोरबा, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्योत्सव के मौके पर कटघोरा को जिला घोषित करने की मांग एक बार फिर से जोर पकडऩे लगी है। लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को 1 नवंबर तक निर्णय लेने की चेतावनी दी है।
कटघोरा अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्योत्सव के दिन कटघोरा को स्वतंत्र जिला घोषित किया जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस मांग को लेकर क्षेत्र में जनसहयोग लगातार बढ़ रहा है और अब तक 50 से अधिक सामाजिक संगठन इसका समर्थन कर चुके हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा कटघोरा को जिला बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन चुनाव के बाद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब स्थानीय लोगों और संगठनों की मांग है कि वर्तमान सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस दिशा में त्वरित निर्णय ले। आंदोलनकारियों ने साफ किया है कि यदि 1 नवंबर तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो विरोध प्रदर्शन को और व्यापक किया जाएगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...