
(कोरबा) कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई नही, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेने की घोषणा की
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 27 सितंबर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह, जेल एवं सहकारिता मंत्री तथा रामपुर (20) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के कारण आगामी 4 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री आवास, रायपुर के सामने धरने पर बैठेने की घोषणा की है। उन्होंने इस आशय की लिखित सूचना कलेक्टर रायपुर को प्रेषित की है।पूर्व गृहमंत्री कंवर ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्होंने बीते 21 और 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री को 14 बिंदुओं में कलेक्टर के विरुद्ध शिकायत सौंपी थी। साथ ही तीन दिनों के भीतर उन्हें कोरबा से हटाने की मांग की थी। कंवर ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो जांच की गई और न ही कार्रवाई, जिससे वे व्यथित हैं और धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर अजीत वसंत जैसे भ्रष्ट और हिटलरशाही प्रवृत्ति के अधिकारी को सरकार संरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री तक वास्तविक स्थिति नहीं पहुंचाई जा रही और कुछ आईएएस अधिकारियों के दबाव में सरकार गुमराह होकर काम कर रही है।"कंवर ने अपने पत्र में कई पुराने घोटालों का भी उल्लेख किया है, जिनमें पीएससी परीक्षा घोटाला, शराब घोटाला, दवा खरीदी घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, एनएचएआई सड़क मुआवजा घोटाला शामिल हैं। उनका कहना है कि इन प्रकरणों में उन्होंने केंद्र सरकार को शिकायत दी थी, जिसके बाद कई बड़े अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई भी हुई थी।पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि जब उनके जैसे वरिष्ठ नेता की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तो आम जनता और अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायतों की स्थिति क्या होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है।उन्होंने स्पष्ट किया है कि 4 अक्टूबर को वे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास, रायपुर के सामने धरना देंगे। इसकी सूचना उन्होंने कलेक्टर रायपुर, पुलिस प्रशासन और भाजपा संगठन को भी भेजी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...