(कोरबा) कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी विभागों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के दिए निर्देश

  • 17-Oct-25 12:00 AM

कोरबा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी शासकीय विभागों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का समय पर उपस्थित रहना आवश्यक है।कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें सुचारू रूप से संचालित रहें और प्रतिदिन कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि समयपालन शासन की प्राथमिकता है, इसलिए बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment