
(कोरबा) कलेक्टर साहब, आपके आदेश से तो टी. एल. ही गायब है..!
- 23-Oct-24 06:07 AM
- 0
- 0
कोरबा, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर साहब, आपके आदेश से तो टी. एल. ही गायब है..! हम बात कर रहे हैं आपके उस आदेश की, जिसमें आपने आदिवासी विकास विभाग से गायब 3 करोड़ रुपयों के हिसाब-किताब की जांच के लिए समिति गठित की है। जी हां, कलेक्टर साहब! आदिवासी विकास विभाग की तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर के कार्यकाल में हुए तीन करोड़ रुपयों के कार्यों की जांच के लिए आपने 22 अक्टूबर 24 को जो आदेश जारी किया है, उसमें से टी. एल. यानी टाइम लिमिट/ समय सीमा ही गायब है..! हम तो यह सोचकर हैरान हैं कि पूर्व कलेक्टर ने जब 15 दिन का टी. एल. तय किया था, तब जांच रिपोर्ट 17 माह बाद भी नहीं मिली है, तो आपने तो कोई टी. एल. ही निर्धारित नहीं किया है। फि र आपके आदेश की जांच रिपोर्ट कब मिलेगी? या वह भी अनंतकाल तक गुमनामी के अंधेरे में खोई रहेगी?
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...