(कोरबा) कसनिया मार्ग पर देर रात फायरिंग, ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- 25-Sep-25 05:45 AM
- 0
- 0
कोरबा, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। बाइक सवार युवक ने सिकंदर मेमन के घर के सामने दो राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली घर के शटर को भेदते हुए अंदर जा घुसी, जबकि दूसरी दरवाजे में जा धंसी। गनीमत रही कि घटना के समय घरवाले सोने की तैयारी में थे और कोई घायल नहीं हुआ।
अचानक हुई गोलीबारी से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर स्थिति जानने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर हाईवे की ओर भागने लगा। बताया जा रहा है कि भागते समय उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। गिरने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने शर्ट बदल ली, लेकिन गांव के युवकों को उसका बर्ताव संदिग्ध लगा। उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उस पर नजर बनाए रखी। जब आरोपी कटघोरा जाने के लिए बस पकडऩे की कोशिश कर रहा था, तभी पहले से सतर्क ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को बस स्टैंड के पास ही दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। एसपी तिवारी ने बताया कि फिलहाल फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, साथ ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीणों की सजगता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को समय रहते पकड़ लिया गया, अन्यथा वह फरार हो सकता था।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...