(कोरबा) कांग्रेस को झटका, पाली तानाखार से चुनाव लड़ेंगे छत्रपाल सिंह कंवर

  • 26-Oct-23 12:00 AM

कोरबा, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्ष शिवकला कंवर के पति छत्रपाल सिंह कंवर कांग्रेस से बगावत कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की टिकट पर पाली तानाखार क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की है। कंवर ने कांग्रेस से टिकट मांगी थी और टिकट नहीं मिलने पर बगावत की राह पकड़ ली है।जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस नेता छत्रपाल सिंह की पत्नी इस पद पर है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने बुधवार को 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से छत्रपाल सिह को अपना प्रत्याशी बनाया है।छत्रपाल सिह की बगावत से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। पाली तानाखार क्षेत्र में पूर्व विधायक मोहित राम की टिकट काटकर कांग्रेस ने उनके स्थान पर पाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पूर्व विधायक मोहित राम नाराज हैं। हालांकि उन्होंने ऐसी किसी नाराजगी से इनकार किया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि उनके समर्थक पर्दे के पीछे से कांग्रेस प्रत्याशी का भरपूर विरोध करेंगे और उनकी राह में कांटे बिछाने से पीछे नहीं रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment