(कोरबा) कुसमुंडा क्षेत्र ने जीता एसईसीएल की अंतरक्षेत्रिय बॉडी बिल्डिंग,पावर लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का खिताब

  • 12-Oct-25 12:00 AM

कोरबा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। एसईसीएल द्वारा आयोजित अंतरक्षेत्रिय बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता जेआरसी भवन में संपन्न हुई, जिसमें एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने भाग लेकर अपनी शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दमखम और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद कुसमुंडा क्षेत्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment