(कोरबा) कुसमुंडा खदान बेरियर के पास मिली लाश
- 29-Oct-23 06:35 AM
- 0
- 0
कोरबा, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला की ओर से कुसमुंडा खदान जाने वाले 4 नंबर बैरियर के पास एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह कुसमुंडा खदान से बाहर निकल रहे कुछ लोगों ने झाडिय़ां के पास नग्न अवस्था में व्यक्ति को पड़े हुए देखा। अनहोनी की आशंका पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं यह खबर आग की तरफ फैल गई। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। बताया जाता है कि मृत व्यक्ति खदान से लगे ग्राम पाली का है, जिसका नाम राम प्रकाश कंवर उम्र तकरीबन 32 वर्ष है। जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। अनुमान है कि रात भर बिना कपड़ों में ठंड की वजह से अकडऩ से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...