
(कोरबा) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में हिंदी पखवाड़े की शुरुआत
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 22 सितंबर (आरएनएस )। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 14 से 26 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। यह आयोजन हिंदी भाषा की महत्ता को समझाने, उसमें रुचि उत्पन्न करने और छात्रों और कर्मचारियों को इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।हिंदी पखवाड़े की शुरुआत 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने की। उन्होंने हिंदी भाषा के इतिहास, विकास और आज की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अनेक रचनात्मक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व भाषाई कौशल का परिचय दिया।शिक्षकों के लिए भी हिंदी में कार्यानुवाद, हिंदी निबंध लेखन और हिंदी टंकण जैसी प्रतियोगिता आयोजित की। इससे हिंदी के सरकारी कार्यों में उपयोग को भी बढ़ावा मिल रहा है। पखवाड़े का समापन 26 सिंतबर को होगा। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...