(कोरबा) कोरबा कामगारों ने एसईसीएल मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

  • 29-Nov-24 12:00 AM

० अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, फर्जी भर्ती का आरोप लगायाकोरबा 29 नवंबर (आरएनएस)। बिलासपुर में एसईसीएल मुख्यालय गेट के सामने कामगारों ने धरना-प्रदर्शन कर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्ट्राचार, फर्जी भर्ती सहित वादा खिलाफी करने के आरोप लगाए और जांच की मांग करी।संयुक्त कोयला कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि एक तरफ उन्हें एसईसीएल प्रबंधन उम्मीद के अनुरूप पेंशन नहीं दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मान-सम्मान नहीं मिल रहा है। जिसके कारण स्थापना दिवस समारोह पर कोरबा जिले के कामगारों को मुख्यालय आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।भू-विस्थापितों की नौकरी में फर्जीवाड़ा का लगाया आरोपकर्मचारी नेताओं ने एसईसीएल के अधिकारियों पर कोयला खनन सहित विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार, भू-विस्थापितों की जगह फर्जी भर्ती करने के साथ ही कामगारों के साथ वादा-खिलाफी करने के आरोप लगाए। उन्होंने अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करी। उनका कहना है कि जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, उन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गई है, जबकि उन्हें इसका आश्वासन दिया गया था। वहीं बाहरी लोगों और अधिकारियों के रिश्ते-नातेदारों को नौकरियां दी जा रही हैं।जांच का दिया था भरोसाकर्मचारी नेताओं ने यह भी बताया कि प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर पूर्व में जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन, जांच के बहाने अधिकारी जाते हैं और दस्तावेज लेकर लौट आते हैं। अधिकारियों का यह रवैया लंबे समय से चल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment