(कोरबा) कोरबा की सड़को की दुर्दशा के खिलाफ आंदोलन आज: निगम सभापति ने कहा जनता परेशान है.. अधिकारी कर रहे कागजी खानापूति

  • 16-Oct-25 12:00 AM

० आंदोलन को छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का समर्थनकोरबा 16 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के प्रवेश मार्गो गौमाता चैक, ईमलीछापर चैक, कटघोरा रोड की बदहाली तथा शहर के भीतर सड़कों की दुर्दशा में सुधार नहीं होने पर जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के खिलाफ आज गुरूवार 16 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।किया गया था निवेदनएक सप्ताह पूर्व जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को पत्र देकर सड़कों की दुर्दशा को सुधारने का निवेदन किया गया था। एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सड़कों का मरम्मत नहीं किया गया। आम जनता की ओर से दिए गए आवेदन पत्र पर प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल भी नहीं किया इसके विरोध में कोरबा की आम जनता और संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। कोरबा के जागरूक नेताओं और संगठनों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट नगर चैक में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।गड्ढों का होगा नामकरणजिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन के खोखले दावे को सामने लाने के लिए और उनकी आंखें खोलने के लिए 24 अक्टूबर से गड्ढा नामकरण अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शहर भर के जितने भी जर्जर सड़क एवं गड्ढे हैं वहां जाकर दोषी अधिकारियों के सदबुद्धि के लिए पूजन कर नामकरण किया जाएगा।एक दूसरे को बता रहे जिम्मेदारसड़कों की दुर्दशा पर प्रशासन के विभाग पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एसईसीएल, एक दूसरे को जिम्मेदार बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इसलिए आम नागरिकों के साथ मिलकर गड्ढा नामकरण अभियान चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य जर्जर सड़कों के लिए दोषी लोगों की पहचान करना है जिनके आंख मूंदकर सोने के कारण कोरबा की जनता सड़कों को दुर्दशा से प्रताडि़त हो रही है। सत्ता पक्ष के अधिकांश पार्षद अधिकारियों के मनमर्जी और उपेक्षा से दुखी हैं लेकिन संगठन के दबाव में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।नगर निगम सभापति ने कहा जनता परेशान है, अधिकारी कर रहे कागजी खानापूर्तिनगर निगम सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने कहा है कि नागरिकों के मूलभूत सुविधा सडक, बिजली, पानी के लिए जनता लगातार परेशान हैं। जब निर्वाचित पार्षद अधिकारियों को समस्या बता रहे हैं तो उनकी उपेक्षा हो रही है। अधिकारी कागजी खानापूर्ति कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं।त्यौहारी सीजन में आम आदमी सड़कों की दुर्दशा से हलाकानत्यौहारी सीजन में आम आदमी सड़कों की दुर्दशा से हलाकान हो रहा है। सड़कों के धूल, गड्ढे के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आम जनता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा बता रही है लेकिन जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। अब सरकार को नींद से जगाने के लिए आंदोलन करना जरूरी हो गया है। धरना प्रदर्शन और गड्ढा नामकरण अभियान के बाद भी सड़कों की बदहाली दूर नहीं हुआ तो चक्काजाम और अनशन किया जाएगा।छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का समर्थनछत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने कहा है कि वह इस धरना प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल होगी और प्रशासन से मांग करेगी कि कोरबा शहर की सभी प्रमुख सड़कों की तात्कालिक मरम्मत कराई जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment