
(कोरबा) कोरबा के अंतरराष्ट्रीय तबला वादक मोरध्वज वैष्णव मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 18 जुलाई (आरएनएस)। जिले के अंतरराष्ट्रीय एवं प्रख्यात तबला वादक मोरध्वज वैष्णव को विगत दिनों छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन के एक गरिमामयी सम्मान समारोह में वैष्णव समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किए गए। मोरध्वज वैष्णव विगत 25 वर्षों से कोरबा तथा छत्तीसगढ़ के होनहार तबला तथा नृत्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संगीत शिक्षा देकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किए हैं तथा इसके अलावा मोरध्वज वैष्णव ने अभी तक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के अनेकों देशो में अपनी कला के प्रदर्शन से अनेकों मान सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, जिसके लिए विगत दिनों 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस गरिमामयी कार्यक्रम में आपको सम्मानित किया है।इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं राजस्व मंत्री श्री टकराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...