(कोरबा) कोरबा के कोहडिय़ा में अनोखा मामला: साउंड बॉक्स से निकली कोबरा की फुफकार, आरसीआरएस टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

  • 29-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 29 सितम्बर(आरएनएस)। कोरबा जिले के कोहडिय़ा गांव में रविवार की रात एक चैंकाने वाली घटना सामने आई। गांव के एक दुकान में रखे साउंड बॉक्स से अचानक म्यूजिक की जगह कोबरा की फुफकार सुनाई देने लगी। आवाज सुनकर दुकानदार और आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना आरसीआरएस टीम को दी।सूचना मिलते ही आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अविनाश यादव की निगरानी में टीम सदस्य अतुल ने साहस और अनुभव का परिचय देते हुए सावधानीपूर्वक साउंड बॉक्स खोला। जैसे ही बॉक्स खुला, अंदर से जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया।कुछ ही देर की मशक्कत के बाद अतुल ने बड़े ही सुरक्षित तरीके से कोबरा को बॉक्स से बाहर निकाला और पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस पूरे रेस्क्यू के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और आरसीआरएस टीम की जमकर सराहना की।आरसीआरएस टीम की अपील:अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि सांप अक्सर बारिश या मौसम में बदलाव के कारण घरों, दुकानों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिप जाते हैं। ऐसे में डरने के बजाय तुरंत आरसीआरएस हेल्पलाइन को सूचना दें।आरसीआरएस हेल्पलाइन नंबर:-9827917848, 9009996789, 7987957958आरसीआरएस टीम लगातार कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में लोगों और वन्यजीवों की जान बचाने का कार्य कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment