(कोरबा) कोरबा गोलीकांड: जांच को लेकर पुलिस और सीएएफ में तालमेल की कमी

  • 13-Sep-25 05:39 AM

कोरबा 13 सितंबर (आरएनएस)। कोरबा में 10 सितंबर को हुए गोलीकांड में अब जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना में 13वीं बटालियन के कांस्टेबल शेशराम बिंझवार ने अपनी इंसास राइफल से चाचा ससुर और साली पर तीन राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने कहा कि गोली चलाने वाला ब्।थ् का कांस्टेबल था, इसलिए जांच 13वीं बटालियन बागों की टीम करेगी। लेकिन 13वीं बटालियन बागों के एसपी पंकज चंद्रा ने कहा कि जांच के लिए पुलिस विभाग से कोई प्रतिवेदन नहीं मिला है, जिससे जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि इंसास राइफल से चली गोली की जांच को लेकर पुलिस और ब्।थ् कितनी गंभीर है। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार पहले स्तर पर जांच पुलिस अधिकारी करते हैं और उसके बाद ब्।थ् की टीम तकनीकी जांच करती है। लेकिन इस मामले में दोनों के बीच तालमेल की कमी दिखाई दे रही है। देखना होगा कि पुलिस और ब्।थ् इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करते हैं और जांच की प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है। घटना के समय शस्त्र विभाग से ड्यूटी पर मिलने वाले खबरीलाल की भूमिका भी जांच का विषय हो सकती है।
===




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment