(कोरबा) कोरबा जिला पंचायत सीईओ ने पहन्दा रीपा में स्थापित रेडी टू ईट यूनिट को शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश
- 28-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
० चिर्रा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कार्य की सराहना कोरबा 28 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने ग्राम पंचायत पहन्दा और चिर्रा स्थित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहन्दा रीपा में स्थापित रेडी टू ईट यूनिट का अवलोकन कर यूनिट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।सीईओ श्री नाग ने कहा कि रीपा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएँ, ताकि आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। उन्होंने चिर्रा रीपा में बंद पड़ी मशीनों को पुन: चालू करने हेतु संबंधित वेंडर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान सीईओ ने चंद्रमुखी महिला स्व-सहायता समूह चिर्रा के द्वारा संचालित फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कार्य की सराहना की और समूह की महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु उनकी मेहनत और गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में अनुकरणीय उदाहरण हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ खगेश निर्मलकर, जिला परियोजना प्रबंधक चिराग ठक्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

