(कोरबा) कोरबा जिले के शासकीय फ ार्मासिस्टों ने हर्षौल्लास से मनाया विश्व फ ार्मासिस्ट दिवस

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 26 सितम्बर (आरएनएस )। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर 2025 ऑफिस के मीटिंग हॉल में जिले के विभागीय शासकीय फार्मासिस्टों के द्वारा हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एन केसरी सीएमएचओ कोरबा और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोपाल सिंह कंवर, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज कोरबा थे। इस अवसर डॉक्टर कोंडापुरकर, सर्जन, मेडिकल कॉलेज कोरबा, डॉक्टर कुमार पुष्पेश, जिला नोडल अधिकारी, डॉक्टर राकेश अग्रवाल रेडियोलॉजिस्ट एवं डॉक्टर टिक सिद्दीकी, जिला नोडल अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ केसरी ने कहा कि स्वस्थ जीवन में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका होती है। भारतीय दवा कंपनियां कई देशों में निर्यात कर रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान फार्मासिस्टों ने जीवन को सुरक्षित रखने में योगदान दिया।विशिष्ट अतिथि डॉ कंवर ने कहा फार्मासिस्टों को केवल दवा वितरक नहीं बल्कि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में वैश्विक रूप से मान्यता देने का संदेश देता है। यह स्वास्थ्य प्रणालियों, नीति ढांचों और रोगी देखभाल रणनीतियों में उनकी पूरी भागीदारी को सुनिश्चित करने पर जोर देता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment