(कोरबा) कोरबा पश्चिम में प्रस्तावित 2 म660 मेगावॉट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना हेतु इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से ऋण अनुबंध

  • 28-Sep-25 12:00 AM

कोरबा-रायपुर 28 सितंबर (आरएनएस)।। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 2झ्660 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से 12,640 करोड़ रुपये का ऋण अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना का कार्यारंभ मार्च 2025 में किया गया था।बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय , अध्यक्षगण श्री सुबोध कुमार सिंह, डॉ. रोहित यादव, प्रबंध निदेशकगण श्री एस के कटियार, श्री आर.के.शुक्ला , श्री भीम सिंह कंवर भी उपस्थित थे। इस कार्य को गति देने के लिये वित्त व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा था जिसमें महत्वपूर्ण सफलता मिली और ऋण अनुबंध निष्पादित किया गया । इसमें पॉवर कंपनी की ओर से श्री संदीप मोदी ,कार्यपालक निदेशक( वित्त) एवं श्री सीएल नेताम कार्यपालक निदेशक( परियोजना) एवं आई आर एफ सी की ओर से श्री नव गोयल(महाप्रबंधक) द्वारा रायपुर में शुक्रवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। लंबी अवधि एवं कम दरों पर प्राप्त ऋण से परियोजना को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी एवं परियोजना को समय पर पूर्ण करने में मदद मिलेगी जिससे अंतत: प्रदेश की जनता को फायदा होगा। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ .रोहित यादव द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई व देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हर संभव प्रयास करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की गई ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment