
(कोरबा) कोरबा में चलती कार पर युवकों का खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 09 जुलाई (आरएनएस)। शहर में रील बनाने के चक्कर में कुछ युवकों ने अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी। निहारिका मुख्य मार्ग पर चलती कार की छत और खिड़की पर बैठकर युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवकों ने चलती कार की छत पर बैठकर और खिड़की से बाहर लटककर रील बनाई। इस दौरान कार तेज गति से मुख्य मार्ग पर दौड़ रही थी। राहगीरों ने इस खतरनाक करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई और ऐसे लापरवाह स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोरबा में इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले बालको थाना क्षेत्र में भी चलती इलेक्ट्रिक ऑटो के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोरबा पुलिस ने युवकों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की लापरवाही करने की हिम्मत न जुटा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...