(कोरबा) कोरबा में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने किया जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का सम्मान

  • 29-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 29 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने रविवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का कोरबा प्रवास के दौरान सम्मान किया। इस अवसर पर संघ की ओर से उन्हें साल, श्रीफल और मां सर्वमंगला का चित्र सप्रेम भेंट किया गया। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अखबार वितरक संघ के निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने हेतु उनके आशीर्वाद भी प्राप्त किए।भवानी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि "कृष्ण जन्मभूमि तो मथुरा है, परंतु छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। शीघ्र ही कोरबा में माता कौशल्या का भव्य धाम स्थापित होगा।"इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह चंदेल, बालको इकाई के संरक्षक रेशम लाल साहू, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जयकुमार नेताम, कोसा अध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, एनटीपीसी इकाई सचिव रविंद्र सब, सचिन राय सिंह, बालको इकाई कोषाध्यक्ष राकेश साहू सहित संघ के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment