(कोरबा) कोरबा में तेज बारिश से बिजली का खंभा गिरा, करंट लगने से दो गायों की मौत

  • 08-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के रसियन हॉस्टल परिसर में रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। परिसर में लगा बिजली का खंभा अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। राजेश साहू समेत आसपास के लोगों ने तुलसीनगर बिजली जोन कार्यालय को फोन कर हालात से अवगत कराया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे बाद बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment