(कोरबा) कोरबा में दर्दनाक हादसा: सर्पदंश से पिता-पुत्र की मौत, महिला की हालत गंभीर

  • 20-Sep-25 09:23 AM

कोरबा, 20 सितबंर (आरएनएस)। दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, जमनीपाली में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में जहरीले सांप के काटने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
घटना तड़के करीब 3 बजे की है, जब चूड़ामणि भारद्वाज (52), उनकी पत्नी रजनी भारद्वाज (45) और 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस भारद्वाज घर में एक साथ सो रहे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने तीनों को डंस लिया। रजनी भारद्वाज की नींद खुली तो उसने सांप को देखा और किसी तरह खुद को संभालते हुए अपने देवर को सूचना दी।
परिजन तीनों को तत्काल उपचार के लिए जमनीपाली के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां अस्पताल खोलने में ही आधे घंटे का समय लग गया। अस्पताल खुलने के बाद स्टाफ ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि वहां एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं है, और मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हालत पहले से ही गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने चूड़ामणि भारद्वाज और उनके बेटे प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। वहीं रजनी भारद्वाज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद परिजनों ने सरकारी अस्पताल में इलाज न मिलने को लेकर नाराजगी जताई और डॉक्टरों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत की पुष्टि किए जाने की मांग की। इसको लेकर कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई थी। फिलहाल दोनों मृतकों के विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है ताकि जांच में किसी प्रकार की अस्पष्टता न रहे। इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की कमी को एक बार फि र उजागर कर दिया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment