(कोरबा) कोरबा में धर्मांतरण के मुद्दे पर हुआ हंगामा

  • 24-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 24 सितंबर (आरएनएस )। कोरबा के वार्ड क्रमांक 19, पथरीपारा में मंगलवार की रात धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा हैं कि एक घर में पूजा-पाठ और धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियां की जा रही थीं, जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका कड़ा विरोध किया।बताया जा रहा हैं कि पथरीपारा के टावर के पास एक घर में कुछ लोगों द्वारा पूजा-पाठ और धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियां की जा रही थीं। वहां पादरी की भी उपस्थिति होना कहा जा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष रूटीन प्रार्थना करना कह रहा है।घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। घटना के बाद देर रात क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment