
(कोरबा) कोरबा में स्कूली छात्र के गर्दन पर ब्लेड से हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
- 13-Jul-25 10:41 AM
- 0
- 0
कोरबा, 13 जुलाई (आरएनएस)। कोरबा जिले के दादरखुर्द स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बाहर कल, 12 जुलाई 2025 को दो स्कूली छात्रों के बीच हुए झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मानिकपुर पुलिस चौकी में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 7वीं के दो छात्रों के बीच छाता और साइकिल तोडऩे की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान एक छात्र ने अपने पास रखे ब्लेड से दूसरे छात्र की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. घायल छात्र को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना के संबंध में मानिकपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी छात्र, जो विधि से संघर्षरत बालक है, से पूछताछ की गई है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे विधिवत न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
पुलिस की अपील:
विद्यालय आते-जाते समय छात्र-छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर, जिसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों या विद्यार्थियों के अभिभावकों को मिले, तुरंत पुलिस को सूचित करें.
0
Related Articles
Comments
- No Comments...