(कोरबा) कोरबा में हाथी का आतंक: पसान गांव में घंटों मचाया उत्पात, ग्रामीण दहशत में

  • 14-Sep-25 10:34 AM

कोरबा, 14 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाल ही में, कोरबा के पसान गांव में एक दंतैल हाथी ने जमकर तबाही मचाई. हाथी बस्ती में घुस आया और लगभग तीन घंटे तक उत्पात मचाता रहा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हाथी ने कई घरों, दुकानों, गाडिय़ों और मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया. उसकी चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण डर गए और अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए. हालांकि, इस दौरान भी कुछ लोग खतरा मोल लेकर हाथी का वीडियो बनाते और सेल्फी लेते दिखाई दिए, जो बेहद जोखिम भरा था. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पसान के डिप्टी रेंजर, ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ दिया है. उन्होंने ग्रामीणों को ऐसी स्थिति में सतर्क रहने और हाथी से दूर रहने की सलाह दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. यह घटना एक बार फिर इंसानों और हाथियों के बीच बढ़ते संघर्ष को उजागर करती है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment