(कोरबा) कोरबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोप है कि आयुष विंग विभाग में पदस्थ सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर एके मिश्रा ने शनिवार को ट्रेनी डॉक्टर के साथ अनुचित व्यवहार किया। पीडि़ता ने बताया कि डॉक्टर ने कहा, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं, और इसके बाद जबरदस्ती शरीर को छूने लगा। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत पर आंतरिक निवारण समिति जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर डॉक्टर एके मिश्रा के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...