
(कोरबा) कोरबी पुलिस के द्वारा अवैध धान परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई
- 01-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
० पीकअप के साथ धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल किया गया जप्तकोरबा 01 जनवरी (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नए वर्ष के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी कोरबी अफसर खान के नेतृत्व में, बज्रपुरी से कोरबी लाकर अवैध धान खपाने का प्रयास करने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर, कोरबी चैकी के द्वारा घेराबंदी कर पीकअप वाहन कमांक सीजी 16 ए 1788 में लोड धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल वाहन स्वामी चालक राकेश कुमार चकधारी निवासी ग्राम बचरा चैकी बचरा पोडी थाना खण्डगवां जिला एमसीबी छ.ग. से जप्त किया गया है।वाहन स्वामी चालक द्वारा उक्त धान के परिवहन संबंधी कोई कागजात नही होना बताया गया। वर्तमान में शासन द्वारा किसानों से कय किया जा रहा है। संभवत: उक्त धान को अनावेदक द्वारा अफरा-तफरी करने के उद्देश्य से ग्राम बचरा से कोरबी लाकर खपाया जाना प्रतीत होता है। जिस पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...