(कोरबा) कोल इंडिया लिमिटेड के पीएलआई सर्कुलर के आधार पर एसईसीएल के ठेका कर्मियों के लिए बोनस भुगतान की मांग

  • 03-Oct-25 12:00 AM

कोरबा , 03 अक्टूबर (आरएनएस)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा जारी किए गए Óपरफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाÓ के सर्कुलर को तुरंत लागू करते हुए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सभी क्षेत्रों में कार्यरत ठेका कर्मियों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान करने की मांग की है ।समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक (सीएमडी) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर को इस संबंध में एक ज्ञापन भेजकर मांग किया है कि इस वर्ष भी दीपावली के पूर्व बोनस प्रदान किया जाए और ठेका कामगारो के मांग के अनुरूप अगले वर्ष से दशहरा के पूर्व यह राशि प्रदान किया जाने हेतु उचित कदम उठाये जायें । समिति ने अपने ज्ञापन में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के आधिकारिक कार्यालय आदेश संख्या ब्प्स्ध्ब्-5ठध्श्रठब्ब्प्ध्भ्च्ब्ध्म्झ्हतंजपंध्275 दिनांक 26 अक्टूबर 2024 का हवाला दिया है इस सर्कुलर के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 से खनन गतिविधियों में लगे ठेका कर्मियों के लिए च्स्प् योजना को मंजूरी दी गई थी, जिसे वस्तुत: बोनस के रूप में देखा जाता है ।अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने प्रेस को जारी बयान में कहा, कोल इंडिया ने स्वयं यह स्पष्ट कर दिया है कि 8.33 प्रतिशत की दर से यह इंसेंटिव हर वर्ष दीपावली से पहले पात्र ठेका कर्मियों को दिया जाना है यह दर श्पेमेंट ऑफ बोनस एक्टश् के तहत न्यूनतम बोनस के बराबर है ।उन्होंने आगे कहा, हम मांग करते हैं कि एसईसीएल प्रबंधन बिना किसी देरी के इस सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से लागू करे एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में कार्यरत वे ठेका कर्मी, जिन्होंने संबंधित लेखा वर्ष में न्यूनतम 30 दिन काम किया है, वे इसके हकदार हैं इस पीएलआई का भुगतान उन कर्मियों को भी मिलना चाहिए जिनका मासिक वेतन/मजदूरी 21,000/- से अधिक है ।समिति ने सीएमडी एसईसीएल से अनुरोध किया है कि ठेका कर्मियों के हित को ध्यान में रखते हुए, आगामी दीपावली त्योहार से पहले सभी पात्र कर्मियों को उनका हक, यह परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (बोनस) सुनिश्चित किया जाए तथा वर्तमान में ठेका कर्मियों के मांग पर अगले वर्ष दशहरा के पूर्व बोनस भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाये उन्होंने स्पष्ट करते हुऐ बताया है चूंकि यह बोनस की राशि का भुगतान कोल इंडिया के द्वारा किया जा रहा है अत: आउटसोर्सिंग कम्पनियों को क्षेत्रों के कामगारो के मांग के अनुरूप दशहरा से पूर्व अथवा दीपावली के पूर्व भुगतान की व्यवस्था करनी चाहिए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment