
(कोरबा) खदानों से कोयला चोरी रोकने दर्शन सिंह चावला ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखा पत्र
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 4 अगस्त (आरएनएस)। खदानों से कोयला चोरी को रोकने के लिए कोयला उद्योग कामगार संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमे संगठन ने प्रदेश भर में बंद पड़े खनिज बैरियर का संचालन फिर से शुरू करने की मांग की है, जिससे कोयला परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हो सके और शासकीय राजस्व की हानि रोकी जा सके। कोयला उद्योग कामगार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन सिंह चावला ने पत्र में की गई शिकायत को लेकर कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्थित कोयला खदानों से विभिन्न उद्योगों में भेजे जा रहे कोयले की मात्रा में भारी अनियमितताएं देखी जा रही हैं। हाल ही में एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से संबंधित एक मामला सामने आया, जिसमें चार ट्रकों में लगभग 84 टन कोयला अतिरिक्त पाया गया। इसको लेकर कुसमुंडा थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। चावला ने कहा है. कि खदानों से कोयला परिवहन करने वालों द्वारा खुलेआम चोरी की जा रही है। कोयला परिवहन में भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और लगभग सभी कोयला खदानों में इस तरह कोयला चोरी हो रहा है। चावला ने कहा कि पूर्व की तरह सभी कोयला खदानों से निकलने वाले मार्गों पर सुविधायुक्त खनिज बैरियर जल्द से जल्द स्थापित होने चाहिए ताकि कोयले कि जांच और आवश्यक कार्रवाई कर राज्य को हो रही राजस्व की हानि भी रोकी जा सके। संगठन की ओर से इस संबंध में प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ ही एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन को भी पहले की तरह खनिज बैरियर संचालित करने और रोड सेल के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अन्यत्र पदस्थ करने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...