(कोरबा) खदान सर्वे करने पहुंची एसईसीएल टीम को ग्रामीणों ने रोका, विरोध के बाद लौटना पड़ा खाली हाथ

  • 16-Sep-25 05:57 AM


कोरबा, 16 सितम्बर (आरएनएस)। खदान विस्तार के लिए सर्वेक्षण करने पहुंची एसईसीएल दीपका की टीम को ग्रामीणों के कड़े विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। यह घटना हरदीबाजार अस्पताल मोहल्ला की है, जहां एसईसीएल टीम पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ पहुंची थी। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वे को जबरन और एकतरफा करार देते हुए उसका मजबूती से विरोध किया।
सर्वे का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने हाल ही में हुई त्रिपक्षीय बैठक को भी एक धोखा और छलावा बताते हुए कहा कि उसमें हुए समझौते को नजरअंदाज कर अब जबरदस्ती जमीन का सर्वे कराया जा रहा है।
इस मौके पर गांव के सरपंच लोकेश्वर कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, और भाजपा के जिला मंत्री अजय दुबे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने याद दिलाया कि शुक्रवार को तहसील कार्यालय में हुई बैठक में नौकरी, पुनर्वास, उचित मुआवजा और अन्य 7 सूत्रीय मांगों पर एसडीएम पाली के समक्ष लिखित सहमति बनी थी। लेकिन इसके बावजूद पंचायत को सूचना दिए बिना जबरन सर्वे कराया जा रहा है। ग्रामवासियों के तीखे विरोध और नारेबाजी के चलते एसईसीएल की टीम को बिना सर्वे किए लौटना पड़ा। इसके बाद गांव के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें एसईसीएल प्रबंधन पर बिना अनुमति के जबरदस्ती सर्वे करने और गांव में अशांति फैलाने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर हरदीबाजार थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें ग्रामीणों ने लिखित शिकायत और हस्ताक्षर के साथ अपनी आपत्ति दर्ज की है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment