(कोरबा) गरबा में भागीदारी शुल्क इस बार ज्यादा

  • 21-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 21 सितम्बर (आरएनएस )। आश्विन नवरात्र कोरबा के कई स्थानों पर गरबा-डांडिया का चलन पिछले कई साल से बना हुआ है। परंपरा के साथ आकर्षण भी कोई चीज होती है और समय के साथ इसे व्यवसायिकता से भी जोड़ दिया गया है। महज पाटीदार भवन और जलाराम मंदिर में गरबा का शुद्ध रूप देखने को मिलता है जबकि दूसरे क्षेत्रों में अलग तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। कानफोड़ू डीजे से लेकर अलग हटकर गीत-संगीत इसे प्रभावी जरूर बना रहा है लेकिन चुनौतियां भी पैदा हो रही है।जानकारी के अनुसार शहर में कुछ स्थानों पर युवाओं के क्रेज को देखते हुए गरबा में भागीदारी का शुल्क अब लगभग 500 रुपए तक कर दिया गया है। कुछ साल पहले इसकी दरें 100 रुपए तय की गई थी। लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं कि यह भी जेब ढीली करने का एक तरीका है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment