
(कोरबा) गांजा बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया
- 08-Apr-25 11:33 AM
- 0
- 0
0 अवैध गांजा, वाहन एवं मोबाइल जब्त
कोरबा, 08 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों, शराब तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन मे कोरबा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन रामपुर एवं थाना कोतवाली कोरबा की टीमों ने 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कुल तीन गांजा बेचने वालों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
थाना सिविल लाइन, रामपुर की कार्रवाई :
1. आरोपी: गोपी सिंह पावले, पिता – संजय पावले, निवासी – पोड़ीबहार, शंकर नगर, कोरबा। बरामद सामग्री: एक थैले में भरा कुल 1.163 किलोग्राम गांजा। अनुमानित कीमत: ?12,000/- लगभग। 2. आरोपी: मंगला प्रसाद पाण्डेय, पिता – बोडई प्रसाद पाण्डेय, निवासी – चुड़ी मोहल्ला, कांशी नगर, कोरबा। बरामद सामग्री: पीले रंग की पन्नी में रखे गए कुल 80 पैकेट, कुल मात्रा 155 ग्राम गांजा। अनुमानित कीमत: ?2,000/- लगभग। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना कोतवाली कोरबा की कार्रवाई :
आरोपी: रवि वर्मा, पिता – दिलचनंद वर्मा, उम्र – 30 वर्ष, निवासी – राताखार, बर्फ फैक्ट्री के पास, कोरबा। बरामद सामग्री: सफेद रंग के झोले में रखे दो पैकेट में कुल 2.050 किलोग्राम गांजा। अन्य बरामदगी: एक मोटरसाइकिल एवं वीवो कंपनी का मोबाइल फोन। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...