
(कोरबा) गांव में आगजनी की वारदात, कार और दो बाइक जलकर खाक, ग्रामीणों में भय और आक्रोश
- 26-Sep-25 05:57 AM
- 0
- 0
कोरबा, 26 सितम्बर (आरएनएस)। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने एक कार (इको वाहन) और दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वाहन मालिक नरेंद्र उरांव ने बताया कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और यह घटना किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने आरोपियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...