(कोरबा) गुरुमुडा, कोड़ा और बांझीबन के जंगलों में पहुंचा हाथियों का दल. ग्रामीणों में दहशत.. वनविभाग के अधिकारी नदारद

  • 04-Aug-25 12:00 AM

कोरबा 4 अगस्त (आरएनएस)। जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज में हाथियों का एक दल लगातार ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। बीते दो दिनों से बांगों जंगल में विचरण कर रहे इन हाथियों ने अब गुरुमुडा, कोड़ा और बांझीबन गांव की ओर रुख कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग पाँच हाथियों का दल इन दिनों आसपास के जंगलों में मौजूद है और किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी रात के समय गांवों के पास पहुंचकर खेतों को रौंद रहे हैं, जिससे फसल पूरी तरह चैपट हो रही है। किसानों को अपनी मेहनत और सालभर की रोजी-रोटी पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है। गांवों में दहशत का माहौल इस कदर है कि लोग रातभर जागकर अपनी फसलों और घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं।वनविभाग की लापरवाही, अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहेÓग्रामीणों ने बार-बार वन विभाग को सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि जब ग्रामीणों ने सीधे डीएफओ से संपर्क साधने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन रिसीव तक नहीं किया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और आक्रोश दोनों बढ़ रहा है।ग्रामीण खुद उठा रहे जोखिमÓवनविभाग की अनुपस्थिति में ग्रामीण खुद ही डंडे और मशाल लेकर हाथियों को खदेडऩे की कोशिश कर रहे हैं। यह जोखिमभरा प्रयास उनकी जान को भी खतरे में डाल रहा है, लेकिन मजबूरी में वे ऐसा करने को विवश हैं।फसलों पर मंडराता संकटÓकिसानों की सबसे बड़ी चिंता उनकी खड़ी फसलें हैं। ग्रामीण बताते हैं कि हाथी हर रात खेतों में जाकर धान की फसल को रौंद रहे हैं, जिससे उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिरने का डर है।लोगों की मांग-तत्काल कार्रवाई करे प्रशासनÓग्रामीणों ने प्रशासन और वनविभाग से मांग की है कि वे तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेडऩे की कार्रवाई करें। साथ ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की व्यवस्था भी की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment